Total Pageviews

Friday, 12 May 2017

आकल वुड फोसिल्स पार्क ( कष्ठाव्शेष पार्क ) :- जैसलमेर

जैसलमेर शहर से 17 किमी की दूरी पर स्थित, यह पार्क 21 हेक्टेयर के क्षेत्र में फैला हुआ है। अकाल वुड फोसिल्स पार्क एक ऐसा स्थान है , जहाँ सभी आयुवर्ग के लोग जाना पसंद करेंगे | क्योकि यह पार्क उन्हें प्रागैतिहासिक युग के बारे में जानकारी जुटाने में सहायक होगा | पार्क पहुँचने पर हम देखेंगे की चारो तरफ पेड़ के तनो एवं समुद्री सीपीओ/शंखो के रूप में वर्षों पुराने जीवाश्म सरंक्षित है, जो की विभिन्न आकृति और आकर में विद्यमान है | 
यंहा सबसे बड़ा जीवाश्म, जिसकी माप लम्बाई 13 मीटर एवं चोड़ाई 1.5 मीटर के करीब है , इसके अलावा कुछ अन्य जीवाश्म भी मौजूद है जो की लगभग 200 वर्षों से भी ज्यादा पुराने है |
जैसलमेर की आद्र एवं गर्म जलवायु , इन जीवाश्मो को सरंक्षित करने में महती भूमिका निभाती है | पुरातत्व विभागों की खोजो से यह पता चला है की पूर्व में यह इलाका एक विशाल जंगल था , जो कालांतर में समुद्र में समाहित हो गया था इन्ही समुद्री जीवो के अवशेष, जीवाश्म के रूप में पेड़ो के तनो में सरंक्षित हो गए |




स्थिति
यह जीवाश्म पार्क जैसलमेर शहर से 18 किलोमीटर , बाड़मेर रोड पर स्थित है |

उचित समय
जैसलमेर भ्रमण का उचित समय सर्दियों का मौसम है , एस दौरान यहाँ का तापमान काफी कम एवं वातावरण अनुकूल होता है |
अक्टूबर से मार्च

यंहा कैसे पहुंचे

आप यंहा , ऑटो-रिक्शा ,बस कार इत्यादि से, और मोटरसाइकिल जो की किराये से भी उपलब्ध से पहुंच सकते है |


पता
बाड़मेर रोड , SH 16, जैसलमेर 345001,
समय:
प्रातः 9:00 बजे से  - शाम 6:00 बजे तक
प्रवेश शुल्क :
भारतीय पर्यटक :- 5/-
विदेशी पर्यटक :  20/-
Photography
Allowed

No comments:

Post a Comment